How To Take 1GB Loan In Jio : नमस्कार दोस्तों अभी के इसे मौजूदा समय में देश के बहुत सारे व्यक्ति लोग जिओ का सिम उपयोग कर रहे हैं और इस डिजिटल दुनिया में हर कोई का मोबाइल हर समय रिचार्ज रह रहा है साथ ही साथ हर समय डाटा का भी जरूरत है. तो आपको पता होना चाहिए कि एक दिन में 1GB या 2GB डाटा रिचार्ज कर दिया जाता है लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि इंटरनेट का 100% उपयोग सुबह में ही हो जाता है.
जिसके बाद दिन में कभी भी डाटा की जरूरत होती है तो आप टेंशन में आ जाते होंगे कि अभी क्या करें तो इससे बचने के लिए एक समाधान लेकर आ चुके हैं, इंटरनेट खत्म हो जाने पर आसानी से मुश्किल समय में 1GB डाटा जिओ में लिया जा सकता है जिसके लिए हम विस्तृत रूप से How To Take 1GB Loan In Jio के बारे में आज चर्चा जरूर करेंगे.
जिओ में 20gb डाटा मुफ्त में प्राप्त करें
यदि आप जियो कंपनी का सिम उपयोग करते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स के द्वारा 20 जीबी डाटा मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं.
- मुफ्त में 20 जीबी डाटा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर के सहायता से माइजियो एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है.
- एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी दर्ज करते हुए सत्यापन करना है.
- इसके बाद होम स्क्रीन दिखेगा,
- तो थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके Play & Win बटन पर क्लिक कर देना है.
- अब कुछ प्रोसेसिंग होंगी.
- जिसके बाद यहां पर दिए गए 20GB Data Offer ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- जो कि यह एक लकी ड्रा है.
- उसे पर क्लिक करने के बाद ऑफर का फायदा उठाने हेतु Play Now पर क्लिक करके पूछे गए सवाल का जवाब दे देना है.
उपरोक्त स्टेप को पूरा करने के बाद लकी ड्रा में नाम आता है तो 20 जीबी डाटा मुफ्त में मिल जाएगा.
जिओ में 1GB डाटा लोन कैसे लें?
आईए जानते हैं कैसे आप मुश्किल समय में जिओ में 1GB डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं
- How To Take 1GB Loan In Jio के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर आना है.
- यहां पर आने के बाद सर्च आईकॉन पर क्लिक करके My Jio App सर्च करना है.
- और एप्लीकेशन दिखाई देने पर इंस्टॉल कर लेना है.
- इंस्टॉल हो जाने के बाद ओपन करना है.
- खुल जाने के बाद मोबाइल नंबर भरना है.
- तथा ओटीपी दर्ज करके सत्यापन कर लेना है.
- इतना कर लेने के बाद डैशबोर्ड पर चले जाएंगे.
- यहां पर दिखाई दे रहा Engage ऑप्शन का चयन करना है.
- और नया पेज में दिखाई दे रहा Win 1GB Reliance Jio Data Offer विकल्प पर क्लिक कर देना हो गया
- अंत में लकी ड्रा में नाम आने पर 1GB डाटा प्राप्त कर सकते हैं
सारांश
देश के रहने वाले जितने भी जिओ यूजर्स को डाटा लोन लेने नहीं आता है उनके लिए आज का यह आर्टिकल खास है क्योंकि इस आर्टिकल के द्वारा डाटा लोन लेने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और डाटा खत्म हो जाने की स्थिति में डाटा लोन ले सकते हैं.